अपना बोझ प्रभु पर डाल
कभी न घबराना
तेरा आदर- मान करेगा
आश्चर्य-कर्म करेगा।
1भक्तों को वो कभी भूलेगा नहीं
हमेशा उनको सम्भाल करेगा।
2) तारणहार हमारी शरण
साये में लेके… चलाता है।
3) माता-पिता यदि छोड़ देवें
वो तो गले से लगाएगा।
4) प्रभु हमारे साथ रहे
सामना कौन कर पायेगा ।
5) पूरा समर्पण उसको करें
वो ही सब कुछ देखेगा।
बोझ प्रभु पर डाल दिया है
अब क्यों घबराना
वो ही आदर मान करेगा
आश्चर्यकर्म करेगा ।
The post Apna boj Prabhu Par Daal ~ अपना बोझ प्रभु पर डाल appeared first on Hindi Christian Songs Lyrics.
Click here to visit our site
0 Comments